Madhu varma

Add To collaction

लेखनी कहानी - रक्षक - डरावनी कहानियाँ

रक्षक - डरावनी कहानियाँ

 आज तक आप सब ने चुड़ैलों के बारे में बुरी बातें ही सुनी होंगी! मगर एक जगह ऐसी भी है जहाँ चुड़ैल एक गाँव की रक्षक है! मेरा गाँव बनारस में है! कहा जाता है कि हमारे गाँव की रक्षा एक चुड़ैल करती है और गाँव को हर विपत्ति से बचाती है! इसके पीछे भी एक कहानी है! काफी साल पहले की बात है! गाँव के बहार एक औरत प्रसव पीड़ा के कारण जमीन पर लेटी हुई थी! वह दर्द के मारे कराह रही थी! उसकी मदद के लिए वहां कोई नहीं था! तभी गाँव के एक आदमी ने उसे देख लिया और लोगों कि मदद से उसे गाँव में ले आया! वहां के लोगों ने अपनी बेटी की तरह उसकी सेवा की! उसका बेटा बिलकुल स्वस्थ पैदा हुआ!  

 गाँव वालों ने उसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह पास के ही गाँव कि रहने वाली है! वह जाने को तैयार थी! गाँव वालों ने उस से आराम करने को कहा मगर वह नहीं मानी! जाते जाते उसने कहा कि गाँव वालों ने उसकी बहुत सेवा करी है, वह जो चाहे मांग सकते हैं! किसी ने कुछ नहीं माँगा और वैसे भी वह दे भी क्या सकती थी! मगर गाँव के एक बुज़ुर्ग ने उसे पहचान लिया और कहा कि वह इस गाँव के किसी भी इंसान का कभी बुरा नहीं करेगी! उसने बात मान ली और साथ में गाँव कि रक्षा करने की भी कसम खाई! कहते हैं कि वह औरत चुड़ैल थी और उस दिन से गाँव में कभी कोई विपदा नहीं आई!

   0
0 Comments